ब्रेकिंग:

सऊदी अरब ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी

दुबई: सऊदी अरब ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की नागरिकता रद्द कर दी. सऊदी अरब के सरकारी गजट में प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि सऊदी अरब ने एक शाही आदेश के जरिये नवंबर में उसकी नागरिकता रद्द कर दी थी, हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस आदेश को अब क्यों सार्वजनिक किया गया. सऊदी अरब ने यह ऐलान अमेरिकी सरकार की उस पेशकश के बाद किया है जिसमें अमेरिका ने ओसामा के बारे में जानकारी मुहैया कराने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब सात करोड़ रुपए) देने का ऐलान किया था. अमेरिका के अनुसार ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन, इन दिनों अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा है.

हमजा अपने पिता की मौत का बदला अमेरिका से लेना चाहता है. सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अमेरिका ने ये एलान किया है. शुक्रवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस इनामी राशि का एलान किया. अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी एमटी इवानोफ ने कहा कि यह कदम अमेरिका केआतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और गंभीरता को दर्शाता है. ओसामा को पाकिस्तान में मई 2011 में अमेरिकी सेना ने मार गिराया था. खुफिया सूत्रों के अनुसार हमजा पिछले कई सालों से छिपा हुआ है. और वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर इरान में हो सकता है. इरान में उसके नजरबंद होने के आसार जताए जा रहे हैं.

ऐसा कहा जाता है कि हमजा अब अलकायदा में काफी ऊंचे पद पर पहुंच चुका है और अब वो अपने पिता का बदला भी ले सकता है. लिहाजा अमेरिका कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. अमेरिकी सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी लीडर अपने काम के लिए गंभीर हैं. अलकायदा काफी समय से शांत हैं लेकिन यह केवल एक रणनीतिक चुप्पी है न कि आत्मसमर्पण. अलकायदा के पास अब भी हमला करने की क्षमता है और वह ऐसा करने का इरादा भी रखता है. जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक बेहद गुप्त ऑपरेशन के तहत ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com