ब्रेकिंग:

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2019 की जर्सी का हुआ अभिनंदन, खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा संदेश

हैदराबाद: शुक्रवार को पाकिस्तान से शूरवीर अभिनंदन की वापसी के बीच टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2019 की जर्सी का भी अभिनंदन हो गया! दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में जर्सी को लॉन्च किया गया. कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना महेंद्र सिंह धोनी के लिए प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते. और अब महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है.

इस अवसर पर धोनी के अलावा वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव भी उपस्थित थे. धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है, तो दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा कि यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है, जो हमें मिली है. सिर्फ यही नहीं, प्रत्येक द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं. धोनी ने पूरे सम्मान के साथ 1983 की कपिल की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है. विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे.

बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था. हमने 2007 विश्व टी20 का खिताब जीता. यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा. धोनी ने कहा कि उम्मीद है कि नई जर्सी कई विश्व कप का हिस्सा बनेगी, लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है. कोहली ने इस अवसर पर कहा कि इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है. सभी को इसका अहसास होना चाहिए. आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए. तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com