ब्रेकिंग:

प्रयागराज डीएम ने खोला पुलवामा के शहीद की मदद का सीधा रास्ता, यदि आप भी मदद करना चाहते हैं  तो ….

संवाददाता, प्रयागराज। 42 से अधिक सी0आर0पी0एफ0 जवानों  ने पुलवामा में देशवासियों के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। शहीदों का  परिवार एक तरह से राष्ट्र की धरोहर होता है ।  शहीदों के पीछे उनके  परिवारों की देखरेख का जिम्मा पूरे  देश को ही एक साथ उठाना चाहिए। वैसे  तो  किसी भी विकल्प से शहीदों के परिवारों की कमी को दूर नहीं किया जा सकता। इस क्रूर घटना के बाद समाज के कई जिम्मेदरों ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए हाँथ बढ़ाया है.  इसी क्रम में  जिलाधिकारी प्रयागराज ने  शहीद के परिवार की मदद हेतु अपना एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में देने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी, प्रयागराज सुहास एल0वाई0 ने बताया है कि सभी जानते हैं  14 फरवरी 2019 को पुलवामा में अपने कर्तव्यपालन के दौरान आतंकवाद के घातक हमले में सी0आर0पी0एफ0 के 42 से अधिक जवानों को अपने जीवन की आहूति देनी पड़ी है, जिसमें जनपद प्रयागराज सहित पूरे राष्ट्र के जवान/अधिकारी सम्मिलित हैं। इस घटना से पूरे राष्ट्र में शोक की लहर है। ऐसे परिवेश में उनके आश्रित/परिवार को इस संकट की घड़ी में सहारा प्रदान करना हम सबका एक पुनीत सामाजिक/राष्ट्रीय दायित्व है। इसी अनुक्रम में मैं सुहास एल0वाई0, जिलाधिकारी प्रयागराज जनपद के समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे भी अपने कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से (समूह ‘क’ के अधिकारी न्यूनतम रू0-500 मात्र, समूह ‘ख’ के अधिकारी रू0-300 मात्र एवं समूह ‘ग’ के कर्मचारी रू0-200 मात्र की) अपनी पूर्ण स्वेच्छा व सहमति से अपना सहयोग जिलाधिकारी प्रयागराज पुलवामा शहीद सहायता कोष में इस माह करने का अनुरोध किया जाये, जिसके लिए खाता संख्या 38269616353 आई0एफ0एस0सी0 कोड SBIN0017614, ब्रांच का नाम-भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा (त्रिवेणी ब्रांच) प्रयागराज हैं।

जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार एकत्रित धनराशि को वर्णिंत विवरण के अनुसार वर्तमान माह के वेतन से जमा करना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य है कि उपरोक्त सहयोग जहां पूर्णतया स्वैच्छिक एवं सहयोगात्मक है वहीं बहुत ही महत्वपूर्ण भी है, कदाचित शहीदों के प्रति आंशिक कृतज्ञता ज्ञापन हेतु एक जरिया है।

उपरोक्त खाते का संचालन मुख्य कोषाधिकारी एवं जिलाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा। उपरोक्त खाते की समस्त धनराशि को शहीद महेश कुमार की पत्नी एवं परिवार को RTGS/DD के माध्यम से स्थानान्तरित करते हुए इस खाते का संचालन बन्द किया जायेगा।

 

जिलाधिकारी प्रयागराज पुलवामा शहीद सहायता कोष

खाता संख्या : 38269616353

आई0एफ0एस0सी0 कोड : SBIN0017614

ब्रांच का नाम-भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा (त्रिवेणी ब्रांच) प्रयागराज 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com