उन्नाव। प्रदेश सरकार के आदेश पर आवारा जानवरो के लिये बनाये जा रहे गौशाला में मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया लगभग आधा सैकड़ा मजदूरों ने ग्राम प्रधान के साथ ब्लाक परिसर में एकत्रित होकर उप जिला अधिकारी को से चिन्हित जमीन को पथरीली बताया और जे सी बी से खुदाई करवाने की फरियाद की जिस पर उप जिला अधिकारी ने जे सी बी से खुदाई करवाने के लिये मना कर दिया और ग्राम प्रधान को आदेश दिया कि वह मजदूरों से फावड़े से खुदाई करवाए मजदूरों ने बताया कि जमीन पथरीली होने के कारण फावड़े से खुदाई कर पाना अंसभव है विेकास खण्ड क्षेत्र के दौलतयारपुर में चारागाह की लगभग 22 बीघा जमीन अभिलेखों में दर्ज है।
उसी भूमि पर आवारा पशुओं के लिये गौशाला बनवाने का आदेश हुआ जब ग्राम प्रधान शैलेश ने उस जमीन पर मजदूरों से काम करवाने लगे तो मजदूरों ने खुदाई कुछ देर किया और काम बन्द कर दिया और बताया कि जमीन पथरीली है हम लोग काम नही कर पायेंगे ग्राम प्रधान के साथ शोभित राम खेलावन राज बाहदुर कमलेश पप्पू नरायन सिंह राम नरेश सरोज राम चन्द्र सन्तोष कुमार राजाराम आदि मजदूरों ने उप जिला अधिकारी अपनी फरियाद की और बताया वह जमीन पथरीली है जिसकी खुदाई फावड़े से नही हो सकती उस जमीन पर जे सी बी से खुदाई करवाने की मांग की जिस पर उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने जे सी बी खुदायी करवाने से साफ मना कर दिया और कहा उसको फावड़े से ही खोदो जाके जिससे मजदूरों में रोष व्याप्त है।