बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले मेंमें सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को इसका पूरा फायदा भी मिला। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के मुताबिक, गली बॉय ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सिंबा के बाद सबसे ज्यादा कमाई के मामले में ये दूसरे नंबर पर है। हाल ही में अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है। फिल्म ने दूसरे दिन कुल 12.50 से 13 करोड़ तक कमाई कर ली है। माना जा रहा वीकेंड में इसके कलेक्शन में उछाल आ सकता है। ओपनिंग डे कलेक्शन
सिंबा ने 20.72 करोड़
गली बॉय ने 19.40 करोड़
पद्मावत ने 19 करोड़
गुंडे ने 16.12 करोड़
गोलियों की रासलीलाः रामलीला ने 16 करोड़
फिल्म की बात करें तो सिंबा के बाद रणवीर सिंह की ये लगातार दूसरी फिल्म है जिसने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया है। रणवीर और आलिया के अलावा गली बॉय में कल्कि कोचलीन, विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को देश में कुल 3,350 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेशों में यह 751 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है।
दूसरे दिन गली बॉय ने की धमाकेदार कमाई, पद्मावत को भी छोड़ा पीछे
Loading...