ब्रेकिंग:

अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया- समर्थकों का हंगामा, योगी के खिलाफ नारेबाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया. अखिलेश अपने निजी प्लेन से प्रयागराज जा रहे थे.लखनऊ एयपोर्ट पर रोके जाने के बाद अखिलेश यादव ने दो तसवीरों के साथ ट्वीट किया और लिखा, एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है. अखिलेश ने एक और ट्वीट में लिखा, बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.योगी आदित्यनाथ ने कहा, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कहने पर अखिलेश यादव को रोका गया.

यूनिवर्सिटी की ओर से उनसे आग्रह किया गया था कि अगर अखिलेश यादव वहां आते हैं तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. जिसके बाद ही उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया. योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी को अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दे सकते.सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से समाजवादी पार्टी के समर्थक हंगामा कर रहे हैं. समर्थकों ने लखनऊ एयरपोर्ट को घेर लिया है और धरणे पर बैठ गये हैं. समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा किया गया. अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, यह निंदनीय घटना है. किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में आने-जाने का अधिकार है. वैसे में अखिलेश को रोका जाता है. यह तो देश में अघोषित आपातकाल है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया और कहा, योगी के इशारे पर ही अखिलेश को रोका गया।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com