ब्रेकिंग:

स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से व्यवस्था लड़खड़ाई

बस्ती। 4 सूत्रीय मांगो को लेकर उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को स्वास्थ्य संविदाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। हड़ताल के कारण जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, ओपेक चिकित्सालय कैली, टी.बी. हास्पिटल के साथ ही सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीज परेशान रहे और काम काज पर बुरा असर पड़ा। पैथालोजी जांच, दवा वितरण, टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्य ठप रहे। आयुष संविदा चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बड़ी संख्या में मरीज मायूस लौट गये। जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा, अफजल हुसेन, महामंत्री डा. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में हुये कार्य बहिष्कार में बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों ने हिस्सा लिया। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि जब तक प्रदेश नेतृत्व का निर्देश नहीं मिलता कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मरीजों को हो रही परेशानी के लिये सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं।

अनेकों बार ज्ञापन, आश्वासन के बावजूद संविदा कर्मियों की घोर उपेक्षा की जा रही है। जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि समान कार्य के लिये समान वेतन एवं विशिष्ट सेवा नीति लागू करने, आउट सोर्सिंग, ठेका प्रथा पर रोक लगाने, संविदा कर्मियों के स्थायी समायोजन किये जाने हेतु नवीन पद सृजित करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कड़ी आशा को एक निश्चित मानदेय न्यूनतम 10 हजार रूपये मासिक दिये जाने आदि की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन किया जा रहा है। संघ के महामंत्री डा. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य संविदाकर्मी अपनी मांगो को लेकर आन्दोलित है किन्तु सरकार और जिम्मेदार अधिकारी अभी तक चुप्पी साधे हुये हैं। मांगे पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार में डा. माया निषाद, आलोक वर्मा, डा. अजय चौधरी, विवेक कुमार, डा. प्रदीप यादव, डा. यू.के. सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, मो. आरिफ, राधेश्याम चौधरी डा. प्रमोद शर्मा, प्रेम कुमार, अंकित कुमार,

संदीप श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, आशुतोश, सतीश गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव, वीरेन्द्र चौधरी, अनवर अली, सऊद, सईद, जगन्नाथ, डा. वी.पी. चौरसिया, डा. प्रदीप शुक्ल, डा. शिव विशाल सिंह, डा. संगीता, डा. राम प्रकाश, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, शिव भूषण श्रीवास्तव, डा. अजय श्रीवास्तव, डा. आमिष कुमार, राहुल श्रीवास्तव, डा. नफीस खान, शिव भूषण श्रीवास्तव, गौहर अली, अरविन्द, सत्येन्द्र यादव, अवनीश श्रीवास्तव, सईद अहमद, यादवेन्द्र यादव, शिवशंकर, अमित गुप्ता, डा. संजय, डा. प्रवीन, डा. वर्षा, डा. यास्मीन, डा. प्रभाकर श्रीवास्तव, बदरे आलम, अखिलेश चतुर्वेदी, मनोज बरनवाल, दुर्गेश उपाध्याय, वीरेन्द्र चौधरी, गिरीश गुप्ता, अशरफ अली, डा. प्रमोद शर्मा, बबिता चौधरी, अनीता शुक्ल, डा. अजय कुमार, विवेक कुमार, हरीश कुमार, आलोक त्रिपाठी, विष्णु यादव के साथ ही अनेक संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com