ब्रेकिंग:

खरगूपुर गांव में सामूहिक विवाह में तीन सौ जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे

गोण्डा। हिंदू युवा वाहिनी के संयोजन मे सोमवार को खरगूपुर गांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम हुआ। जिसमे जिले भर से पहुंचे तीन सौ से अधिक जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। जिले के इस सबसे बड़े सामूहिक विवाह के आयोजन में वर वधू को आशिर्वाद देने के कई माननीय, आला अधिकारी और अयोध्या के संत महन्थ पहुंचे। रामेश्वर नाथ स्कूल परिसर में आयोजित इस मांगलिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हियुवा के सभी ब्लाक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था सम्भाली। जिला समाज कल्याण विभाग की टीम भी विवाह करने वाले पंजीकरण व सरकार द्वारा निर्धारित सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था में रही। सीओ केसी सिंह के अगुवाई मे कई थानों की पुलिस सुरक्षा में रही। वर-वधू के फेरे के लिए 21 अग्निकुण्ड भी बनाए गए थे।

फेरे के समय हुई आतिशबाजी भी आकर्षक रही। विद्यालय परिसर में  दुल्हा दुल्हन और उनके परिजनो को ठहराने की व्यवस्था के साथ ही हजारों लोगों के भोजन के लिए भण्डारा भी हुआ। हियुवा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, रेखा श्रीवास्तव, महन्थ चिन्मयानन्द दास, बलराम दास, रिंकू बाबा, शैलेंद्र विक्रम सिंह, बब्बू दूबे, हरी ओम ओझा, धर्मेंद्र पांडेय, श्याम जी तिवारी, सनी सिंह रहे। सदर विधायक प्रतीक भूषणशरण सिंह ने कहा समाज के कमजोर लोगो की सहायता करने के साथ ही रक्तदान के पुनीत कार्य में भी संगठन ने जिले में अग्रणी योगदान दिया है।

चेयरमैन डा. सत्येंद्र सिंह ने स्वच्छता अभियान में हियुवा द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा  की। सिद्धार्थ नगर के विधायक राम धनी राही ने कहा योगी सरकार के योजनाओ को लोगों तक पहुंचाने मे संगठन अहम भूमिका निभा रही है। जोड़ों पर सौगातों की वर्षा हुई। सरकार द्वारा विवाह खर्च के मद मे निर्धारित पांच हजार रुपये के धनराशि को रजाई, गद्दा और बेड बनवा कर सभी को दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा डिनर सेट, पायल बिछुआ, चुनरी पगडी, वरमाला, वस्त्र उपलब्ध कराया गया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com