ब्रेकिंग:

कानपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रदेश में बनाए जाएंगे आयुर्वेद विश्वविद्यालय

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह कानपुर पहुंचे। उन्होंने आयुष मंत्रालय की ओर से मोतीझील लॉन-3 में आयोजित आयुर्वेद सेमिनार और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शनिवार सुबह ला मार्टिनियर ग्राउंड से रवाना होकर सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर केन्द्रीय आयुष विभाग मंत्री श्रीपद नाईक और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग डा. धर्म सिंह सैनी भी मौजूद थे। सम्मेलन में लोगों को स्थानीय स्तर पर आसानी से मिलने वाली 50 तरह की औषधियों और उनसे बीमारियों में फायदों की जानकारी दी गईं।आयुर्वेद सम्मेलन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां जाने-माने आयुर्वेदाचार्य लाइफ स्टाइल डिसीज से बचाव और इलाज की जानकारी भी दे रहे हैं। प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य ताराचंद्र शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे। इसके लिए आगामी बजट में प्रावधान किया जाएगा। यूपी के सभी 100 स्थानों में बन रहे वेलनेस सेंटर में आयुर्वेद डॉक्टर बैठेंगे। आयुर्वेद में लोगों को अपनी रुचि दिखानी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर केन्द्रीय आयुष विभाग मंत्री श्रीपद नाईक और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग डा. धर्म सिंह सैनी भी मौजूद थे। सम्मेलन में लोगों को स्थानीय स्तर पर आसानी से मिलने वाली 50 तरह की औषधियों और उनसे बीमारियों में फायदों की जानकारी दी गईं। आयुर्वेद सम्मेलन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां जाने-माने आयुर्वेदाचार्य लाइफ स्टाइल डिसीज से बचाव और इलाज की जानकारी भी दे रहे हैं।

Loading...

Check Also

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर महाकुम्भ पर पहुंचे प्रयाग़, किया निरिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ / प्रयागराज संगम : महाकुंभ-25 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com