जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला पुलिस लाइन पर फिदायीन हमला हुआ है, जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान शहीद और सीआरपीएफ के 5 जवानों समेत 6 जवान घायल हुए हैं। घटना शनिवार सुबह हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले से पहले दो से तीन संदिग्ध आतंकियों को पुलिस लाइन इलाके में देखा गया, जिसके बाद उन्हें खत्म करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी की है।
गोलीबारी में 1 SOG जवान शहीद और 6 सीआरपीएफ जवान जख्मी हुए हैं। खबर है कि मुठभेड़ में एक एसओजी जवान शहीद सहित छह जवान घायल हुए हैं। मौके पर से 36 परिवारों से घर खाली करवाया गया है।मुठभेड़ के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी है।
पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में जारी मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गया है। सुरक्षा कर्मियों की मौत की संख्या 3 तक पहुंच गई है। एनकाउंटर अभी भी जारी है।