गोण्डा। शुक्रवार को दोपहर कस्बे में श्रीवास्तव टेन्ट हाउस की दुकान में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पूरी दुकान धूं धूं कर जलने लगी। दुकान के ऊपरी मंजिल में लगी आग ने टेन्ट के रखे हुए सारे सामान को खाक कर दिया। भीषण आग की घटना के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना दिये जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते लोगों ने आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक गुड्डू श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता है आग ने पूरे दुकान को घेर लिया था।
आसपास के लोगों द्वारा से बुझाने का घंटों प्रयास किया गया। इस बीच मनकापुर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। थाने के बगल लगी भयंकर आग की सूचना थानाध्यक्ष को भी हुई। वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। पीड़ित के मुताबिक घटना में लगभग 20 से पच्चीस लाख रुपये के टेंट के सामान कुर्सी ,मेज ,सोफा, गद्दा,रजाई आदि जलकर राख हो गए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार ने बताया मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन तैयार कर किया जा रहा है।