ब्रेकिंग:

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

लखनऊ। पूरे देश में गणतंत्र दिवस 2019 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी 2019 पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह (ओपी सिंह) ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, एडीजी जोन लखनऊ, एडीजी पीएसी आईपी/एलओ समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस को अब 8 दिन और रह गए हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ पुलिस अभी से मुस्तैद नजर आ रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। डीजीपी ने बैठक कर सुरक्षा को लेकर मातहतों को पूरी तरह से अलर्ट रहेने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रमुख शहरों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की जायेगी। डीजीपी ने पूरे शहर में खास सतर्कता अभी से बरतने के निर्देश दिए गए हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर भी खुफिया तंत्र को अलर्ट रहे के लिए कहा गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी मुताबिक अभी से बाजारों, प्रमुख प्रतिष्ठानों के अलावा रेलवे स्टेशन व बस अड्डों तथा विधानसभा के आसपास हर समय चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही इमारतों की छतों पर भी पैनी निगाह रखने के साथ अत्याधुनिक असलहों से लैस जवानों को भी तैनात किया जायेगा। एसएसपी का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर मातहतों को कई बिंदुओ पर सतर्कता बरतने निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, एंटी सबाटोज टीम और सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया जायेगा। अधिसूचना ईकाई के जवान भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com