सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से हेड कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2019 है.
पदों का विवरण
इन पदों पर कुल 429 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25500 रुपये से 81100 रुपये पे-स्केल दी जाएगी. इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पद आरक्षण के आधार पर आधारित किए गए हैं.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास किया होगा आवश्यक है.आयु सीमा
वहीं 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र 22 फरवरी 2019 के आधार पर तय की जाएगी. साथ ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. उम्र के साथ फिजिकल और मेडिकल योग्यता भी तय की गई है.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार एसबीआई चालान, डेबिट कार्ज, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.
आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 जनवरी 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 फरवरी 2019
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, फिजकल और मेडिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
CISF ने हेड कांस्टेबल पदों पर निकाली भर्ती, जाने आवेदन करने की आखिरी तारीख
Loading...