फर्रुखाबाद। बीती रात दो दुकानों पर चोरों नें हमला बोला और ताला तोड़कर नकदी व सामान साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की। थाना क्षेत्र की अचरा चौकी से निकट सराय अगहत मार्ग के किनारे रखी परचून की दुकान एवं खोखे में रखी जनरल स्टोर की दुकान आमने सामने है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दोनों दुकानों को निशाना बनाया। चोरी की सूचना पर दोनों दुकानदार अपनी अपनी दुकान पर पहुंचे।
थाना क्षेत्र के गांव गठवाया निवासी दिनेश चंद गुप्ता की परचून की दुकान का ताला तोड़कर सामान के साथ हीएक हजार की नकदी एवं वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी राजू के खोखे में जनरल स्टोर की दुकान से चोरों ने एक पटली तोड़कर हजारों का सामान व 900 की नकदी एवं अन्य सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए। अचरा चौकी इंचार्ज जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीती देर रात कस्बा अचरा में दो होमगार्ड गश्त पर थे। शटर के खट्कने की आवाज सुनकर दोनों होमगार्ड घटनास्थल की तरफ गए तभी चोर भाग गए जिसकी सूचना होमगार्ड ने मुझे दी। रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और इधर उधर छानबीन की पर चोरों का कोई पता नहीं चल सका जाँच की जा रही है।