मुंबई: आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 464.77 अंक यानि 1.30 प्रतिशत बढ़कर 36,318.33 पर और निफ्टी 148.30 अंक यानि 1.38 प्रतिशत बढ़कर 10,885.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत सुबह आज तेजी के साथ हुई है। आज के कारोबार में आईटी और फर्टिलाइजर शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15182 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 14605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 27400 के स्तर पर नजर आ रहा है। बाजार में चौतरफा खरीदारी के माहौल में आज आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई की रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.44 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.60 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।