सिरौलीमौसपुर/ बाराबंकी। ठंड में गरीबों में समाज सेवी संस्था ने गर्म कपड़े बाटकर गरीबों को ठंड से बचाने का काम किया स्वर्गीय पारूल पल्लवी रावत संस्थान के संस्थापक सजंय कुमार सक्सेना व मिहिर स्वारूप डाॅ हर्ष यश सक्सेना श्रीमती मीनाक्षी भटनागर श्रीमती शोभना सक्सेना ने पारूल रावत समाधि स्थल पर सैकड़ों गरीबो को कम्बल व गर्म कपड़े स्वेटर पैंट शर्ट लॉन्च पैकेट आदि वितरित किया है । इस मौके पर श्री कोटवाधाम के दर्जनो साधु व मठो पर रह रही साध्वी को कम्बल तथा बाबा राम मिलन बाबा सतगुर बरसाती फूलमती कालिका राजरानी विटटो ननकी कामिनी रामावती राम सहारे शत्रोहन रमाकांत रघुबरा दीपक गरीब परशुराम विन्धेश्वरी सहित दर्जनो बच्चों लड़कियों को गर्म कपड़े सलवार सूट स्वेटर वितरित किया ।
इस मौके पर संस्थान ने पांच पत्रकारो को भी साल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे जिले के प्रसिद्व समाज सेवी राम दुलारे रावत बब्लू रावत पीमा रावत एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ जय शंकर पाण्डेय राम मनोहर रावत अजय रावत छोटू गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री कोटवाधाम के दर्जनो साधु व मठो पर रह रही साध्वी को कम्बल तथा बाबा राम मिलन बाबा सतगुर बरसाती फूलमती कालिका राजरानी विटटो ननकी कामिनी रामावती राम सहारे शत्रोहन रमाकांत रघुबरा दीपक गरीब परशुराम विन्धेश्वरी सहित दर्जनो बच्चों लड़कियों को गर्म कपड़े सलवार सूट स्वेटर वितरित किया ।इस मौके पर संस्थान ने पांच पत्रकारो को भी साल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे जिले के प्रसिद्व समाज सेवी राम दुलारे रावत बब्लू रावत पीमा रावत एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ जय शंकर पाण्डेय राम मनोहर रावत अजय रावत छोटू गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।