पटना: बिहार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं स्थायी नौकरी समेत अपनी अन्य कई मांगों को लेकर आज सड़क पर उतर गयी. पटना में प्रदर्शन में दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे को जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे उग्र आंदोलन करेंगी. गौर हो कि नीतीश कैबिनेट ने बीते दिनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के वेतन में 1000-1500 रुपये तक की वृद्धि की थी. हालांकि, आंगनबाड़ी सेविकाओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार वेतन में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही उनकी नौकरी को स्थायी करे.
उनका कहना है कि महज तीन हजार रुपये में घर चलाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. वहीं, अररिया में भी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं ने प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम किया. जिससे सैकड़ों गाड़ियों के जाम में फंसने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन वे नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे उग्र आंदोलन करेंगी. गौर हो कि नीतीश कैबिनेट ने बीते दिनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के वेतन में 1000-1500 रुपये तक की वृद्धि की थी. हालांकि, आंगनबाड़ी सेविकाओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार वेतन में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही उनकी नौकरी को स्थायी करे. उनका कहना है कि महज तीन हजार रुपये में घर चलाना काफी मुश्किल होता है.