ब्रेकिंग:

पुलिस ने दो पिकअप से छह गोवंश बरामद कर पांच पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पंवारा थाना पुलिस ने सोमवार की तड़के टोल प्लाजा नाका पर दो पिकअप से छह गोवंश बरामद कर पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गायें वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थीं। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल सहयोगियों के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। तड़के करीब तीन बजे मुखबिर ने सूचना दी कि मुंगराबादशाहपुर की तरफ से पशु तस्कर वाहनों से मवेशी लेकर मछलीशहर की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर ली।

दो संदिग्ध पिकअप आती देख पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो चालक गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिसकर्मियों के मुस्तैद रहने से कामयाब नहीं हो सके। तलाशी में दोनों वाहनों से छह गोवंश बरामद हुईं। वाहनों में मौजूद छह पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित गोरख नाथ पासी, सतीश कुमार, अनीस पासी, हरि गोविंद बिंद व विवेक कुमार गौतम पड़ोसी जिले गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रेउसा गांव के हैं। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पशु तस्करों ने बरामद गायों को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाने की बात कुबूल की है। पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आफताब आलम, पंचम सोनकर, कांस्टेबल शोभित, विजय प्रकाश मिश्र आदि रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com