नई दिल्ली / लखनऊ : यूथ ओलंपिक में मनु भाकर ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज से पूछा है कि 2 करोड़ रुपये इनाम में देने की घोषणा सही में थी या फिर यह भी एक ‘जुमला’ था. आपको बता दें कि अनिल विज ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए कहा था कि गोल्ड जीतने के बदले हरियाणा सरकार मनु भाकर को 2 करोड़ रुपये इनाम में देगी. पहले यह राशि मात्र 10 लाख रुपये थी. अब इसी ऐलान की याद कराते हुए मनु भाकर ने ट्विटर पर ही पूछा है कि क्या यह घोषणा सही थी या फिर जुमला था. एक दूसरे ट्वीट में मनु भाकर ने लिखा, ‘कुछ हरियाणा में कुछ यूथ ओलंपिक गेम्स कैश प्राइज खेल रहे हैं. क्या खिलाड़ियों के उत्साहित या हतोत्साहित करने के लिए है? क्या सही है…
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने युवा ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था. मनु भाकर विश्वकप औप कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड जीत चुकी हैं. यूथ ओलंपिक में भाकर ने 236.5 अंक बनाकर गोल्ड जीता था. रूस की इयाना इनिना ने 235.9 अंक के साथ रजत और निनो खुत्सबरिद्ज ने कांस्य पदक जीता था. अब इसी ऐलान की याद कराते हुए मनु भाकर ने ट्विटर पर ही पूछा है कि क्या यह घोषणा सही थी या फिर जुमला था.
‘