आगरा/ लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में नौ जनवरी को आएंगे। उनके कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और भाजपाई सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि शहर को करोड़ों रुपए की सौगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जाएगी। इनमें गंगाजल परियोजना भी शामिल है। जिलाधिकारी और भाजपा नेताओं ने कोठी मीना बाजार में होने वाली सभा का स्थलीय निरीक्षण किया। पीएम मोदी की रैली की तैयारियों को लेकर कोठी मीना बाजार के मैदान पर भाजपा नेताओं ने दौरा किया। महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने कहा कि पूर्व में नवम्बर 2013 में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली में कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाया था। ठीक उसी प्रकार इस बार भी आगरा के कार्यकर्ता दमखम से अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
कोठी मीना बाजार जिस प्रकार से प्रधानमंत्री की पिछली रैली की भव्यता का गवाह बना था। इसी प्रकार साल 2019 की शुरुआत में एक बार फिर से जनता का सहयोग देखने को मिलेगा। इस बार 2013 से अधिक भव्य रैली का दृश्य होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से देश को नई दिशा मिली है उससे जनता उत्साहित है। आगामी नौ जनवरी को रैली से संबंधित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी की बैठक भी जल्द आयोजित की जाएगी।