वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के हीरामनपुर निवासी संजय गोंड (37) की चुनार स्थित सिद्धनाथ दरी में पिकनिक मनाने के दौरान हुई मौत में नया मोड़ आ गया है। युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। हीरामनपुर निवासी संजय गोंड नये साल में अर्जुन राजभर एंव अन्य मित्रों के साथ न्यू ईयर की पार्टी मनाने चुनार के सिद्धनाथ दरी में गया था।
पिकनिक मनाने के दौरान संजय गंभीर रुप से घायल हो जाता है। संजय के दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी थी और पास के अस्पताल में संजय का इलाज कराने पहुंचे थे जहां पर चिकित्सकों ने सजय को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद बुधवार को संजय का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि संजय की हत्या की गयी है। जबकि अर्जुन राजभर ने बताया कि सिद्धनाथ दरी में नहाते समय संजय फिसल कर गिर गया था, जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट आ गयी थी। संजय को तुरंत ही इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।