ब्रेकिंग:

कुनुनुर्रा तूफान से बचने के लिए मेंढकों ने अजगर के ऊपर बैठकर की सवारी

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के कुनुनुर्रा तूफान से बचने के लिए मेंढकों अजगर के ऊपर बैठ गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को किसान पॉल मॉक ने रिकॉर्ड किया है. वो कुनुनूर्रा तूफान के बाद अपने खेत को देखने आए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने सांप और मेंढकों को एक साथ देखा तो उनके होश उड़ गए. रात के करीब 1:30 बजे उनकी नींद खुली. देखा तो बाहर बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने ऐसा दृश्य देखा. रिपोर्ट्स से बात करते हुए किसान पॉल ने कहा- ‘खेतों में पानी काफी भर चुका था. जिससे मेंढक ऊपर की तरफ आ गए थे.

मैंने बहुत सारे मेंढक एक ही जगह देखे. जिसके बाद मैं दूसरी तरफ गया तो मेंढक अजगर के ऊपर बैठे हुए थे. जब मैंने पास जाकर देखा तो सांप के ऊपर मेंढक बैठे थे और सवारी का मजा ले रहे थे.’ उन्होंने बताया कि हजारों मेंढक उनके खेत में थे और ऐसा उन्होंने पहली बार देखा है. उन्होंने कहा- मेंढक अधिकतर रात को ही निकलते हैं क्योंकि उन्हें गर्मी पसंद नहीं है. वो बारिश को बहुत पसंद करते हैं. कल भी वो मस्ती के मूड में थे. ऐसे में मैंने कुछ नहीं किया और उनको खेत में ऐसा ही छोड़ दिया. अजगर करीब 3.5 मीटर लंबा था और ऐसे मेंढक अधिकतर अमेरिका में पाए जाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी इनकी संख्या बढ़ रही है. मिस इंफ़ो नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसको काफी देखा जा रहा है.

Loading...

Check Also

आप ही हैं अपने मददगार : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जीवन एक ऐसी अनोखी पाठशाला है, जहाँ हर दिन कुछ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com