ब्रेकिंग:

सांसद पीएल पुनिया ने संजलि हत्याकांड पर पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा गांव लालउ में मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया संजलि के परिवार से मिलने पहुचे। उन्होने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। राज्यसभा सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने झूठा केस बनाकर मामले का खुलासा किया है। बता दें कि गांव लालउ की कक्षा 10 की छात्रा संजलि को 18 दिसम्बर को आगरा जगनेर रोड पर जिंदा जला दिया था। जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई। संजलि की मौत के दूसरे दिन उसके ताऊ के बेटे योगेश ने जहर खा कर अपनी जान दे दी।

घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने सारे सबूत और साक्ष्यों को मीडिया के सामने दिखा कर मंगलवार को घटना का खुलासा कर दिया। खुलासे में पुलिस ने संजलि के ताऊ के बेटे योगेश को घटना का मुख्य आरोपी बनाया है। इसके अलावा पुलिस ने योगेश के मामा के लड़के विजय पुत्र राजकुमार तथा आकाश पुत्र विज्जो को भी आरोपी बनाया है। दोनों को खुलासे के बाद जेल भेज दिया था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया गांव लालउ पहुचे। उन्होने पीड़ित परिवार को सात्वना दी। संजलि के पिता हरेन्द्र से पूरी घटना की जानकारी ली। संजलि के परिजनो ने पीएल पूनिया से कहा कि पुलिस ने खुलासा सही नही किया है। जल्दबाजी में आरोपियो को पकड़ने के वजाय रिश्तेदारो को ही फंसा दिया है। मां अनीता ने राज्यसभा सांसद से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।

मां ने कहा कि पुलिस ने मामले में घर में लीपापोती कर दी है। खुलासा आगरा। बिल्कुल गलत किया है। उन्होने कहा कि हमे डर लगा रहा है। ऐसी घटना कही हमारे साथ न हो जाए। संजलि की ’’’’’ अंजली घटना के बाद से स्कूल नही जा रही है। उसे स्कूल जाने में डर लग रहा है। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। पीएल पूनिया ने कहा कि पुलिस ने झूठा केस बनाया है। अपराधियो को पकड़ने के वजाय पुलिस ने रिश्तेदारो को ही फंसा दिया है। पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा किया है। इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए पूरा प्रयास करेगी राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया ने कहा कि पीडित परिवार से मिलने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आए थे।

उन्होेने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक मुआवजे का कोई अता पता नही है। उन्होने परिजनो के सामने ही शासन द्वारा मुआवजे की राशि दिए जाने के सबंध में उच्चाधिकारियो से बात की। उन्होने अधिकारियो से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के साथ कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com