ब्रेकिंग:

सुहेलदेव पर पीएम द्वारा डाक टिकट जारी करने के विरोध में धरने पर बैठीं सांसद सावित्रीबाई फुले

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम समृति डाक टिकट जारी किया। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता व बहराइच से सांसद सावित्रीबाई फुले ने इसका विरोध करते हुए बीजेपी सरकार पर पासी समाज के इतिहास से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश का पासी समाज अपने महापुरुषों के नाम पर दर्ज इतिहास के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। राजधानी के हजरतगंज जीपीओ स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर समर्थकों संग धरने पर बैठीं सांसद फुले ने बीजेपी पर पासी समाज को मिटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करना चाहते हैं तो वह महाराजा सुहेलदेव राजभर नहीं, बल्कि महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम से डाक टिकट जारी करते, ताकि पासी समाज का इतिहास हमेशा के लिए कायम रहे। सासंद सावित्रीबाई फुले ने कहा कि लाखन पासी के नाम पर लखनऊ शहर को बसाया गया था, लेकिन अब बीजेपी वाले इसका नाम लक्ष्मणपुरी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले देश भर में हमारे महापुरुषों के इतिहास को मिटाने की साजिश रच रहे हैं। इससे देश भर के पासी समाज में काफी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव पासी ने देश और समाज के लिए जो लड़ाई लड़ी है, उसका इतिहास गवाह है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com