ब्रेकिंग:

Jio ने पेश किया Happy New Year offer, 399 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा कैशबैक

नया साल (Happy New Year 2019) आने वाला है, इसके साथ ही लोगों को नए साल (Happy New Year 2019) का बेसबरी से इंतजार है। इस खास अवसर को और भी खास बनाने के लिए देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए Happy New Year offer पेश किया है। इस ऑफर से यूजर्स को भी लाभ हो सकता है और साथ ही जियो भी अपने यूजर्स का नया साल (Happy New Year 2019) खास बनाने की कोशिश कर रही है। आइए जानते है इस खास न्यू ईयर ऑफर (Happy New Year 2019) के बारे में…
Jio इस Happy New Year offer के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 399 रुपए के रिचार्ज पर फुल 100 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है। लेकिन यह कैशबैक यूजर्स को AJIO कूपन के रूप में दिया जाएगा। यूजर्स इस कूपन को AJIO ऑफर्स के साथ यूज कर सकते है।
ऐसे पाएं जियो रिचार्ज कैशबैक
सबसे पहले यूजर्स को अपने नंबर पर जियो का 399 रुपए का रिचार्ज पैक रिचार्ज करवाना होगा। इसके बाद यूजर्स को माय जियो ऐप में जाना होगा, वहां माय कूपन के सेक्शन में जाकर 399 रुपए का AJIO कूपन क्रेडिट करना होगा। यूजर्स इस कूपन को AJIO ऐप या फिर वेबसाइट पर मिनिमन 1,000 रुपये की खरीदारी करके यूज कर सकते है। जियो ने नए साल (Happy New Year 2019) को ध्यान में रखकर इस न्यू ईयर ऑफर को पेश किया है। साथ ही जियो के पुराने और नए यूजर्स दोनों ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। वहीं इस ऑफर की लास्ट डेटा 31 जनवरी 2019 है और कूपन की वैधता सिर्फ 15 मार्च 2019 तक ही रहेगी।
399 रुपए का डेटा पैक
बता दें कि कंपनी अपने 399 रुपए के डेटा पैक में 84 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसएमएस की सुविधा दे रही है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com