ब्रेकिंग:

खालिस्तानी समूह ने करतारपुर कोरिडोर के लिए इमरान और पाक सेना प्रमुख को किया सम्मािनत

इस्लामाबाद: भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने और शांति बहाली की बात करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दोहरा चेहरा एक बार फिर बेनाब हो गया है। करतारपुर कोरिडोर शुरू करने के कुछ दिन बाद ही एक खालिस्तानी समूह को इमरान खान को और सेना प्रमुख कमर बाजवा को खुले तौर पर सम्मानित करते देखा गया। 21 दिसंबर को कनाडा के टोरंटो में खालिस्तानी समूहों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इमरान खान और सेना प्रमुख के लिए स्वर्ण जड़ित प्रमाण पत्र भेंट किया गया था, जो उनकी ओर से पाकिस्तान के महावाणिज्य दूत द्वारा एकत्र किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, इवेंट में अपने संबोधन में, खालिस्तानी नेता ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और भारत में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी प्ैप् को निशाने पर लिया था।
इससे पहले नवंबर में, इमरान खान ने करतारपुर कोरिडोर के नींव पत्थर समारोह के दौरान इसके लिए पंजाब कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की प्रशंसा बटोरी और इसका श्रेय लिया था। इस समारोह में हाफिज सईद सहयोगी और खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला भी मौजूद थे। गोपाल सिंह चावला, जो 26ध्11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का सहयोगी है, का एक वीडियो नवंबर में सामने आया था जिसमें उसे भारत के खिलाफ जहर उगलते सुना गया था। वीडियो में उसने कहा था ष् भारतीयों- यदि आप नहीं समझते हैं तो आप नष्ट हो जाएं। आपकी कहानियां इतिहास में नहीं बताई जाएंगी। यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत की, तो पूरा सिख समुदाय पाकिस्तान सेना में शामिल हो जाएगा।
भारतीयो- यह पाकिस्तान है। जैसे आप भारत को अपनी माँ कहते हैं, पाकिस्तान हमारा पिता है। और एक पिता हमेशा एक पिता होता है। और माँ को हमेशा पिता के नियंत्रण में रहना चाहिए और उसे हमेशा पिता से डरना चाहिए। सिख समुदाय आपसे युद्ध करेगा और हम इस कलम को नीचे फेंकेंगे और बंदूक उठाएंगे। इसके बाद, हम आपको ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसे आप मिटा देंगे। यदि आप पाकिस्तान की ओर मुड़कर देखने की हिम्मत करेंगे तो हम तुम्हारी आँखों से आंसू छलकेंगे। पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com