ब्रेकिंग:

हेराल्ड मामले में हाईकोर्ट के आदेश का जवाब दें सोनिया,राहुल: रविशंकर

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को हेराल्ड हाउस को खाली करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का जवाब देना चाहिये। भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “श्री गांधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद आजकल हमसे राफेल सौदे के बारे में पूछते रहते हैं तो अब हम उनसे और श्रीमती गांधी से कहते हैं कि कृपया आप उच्च न्यायालय के इस आदेश का जवाब दें।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान और श्रीमती गांधी को देश को यह बताना होगा कि किस तरह सरकार की 50,000 करोड़ रुपये की संपत्ति गांधी परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को दी गयी।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के इस आदेश से पता चलता है कि किस तरह इतनी कीमती सार्वजनिक संपत्ति का दुरूपयोग श्रीमती गांधी और श्री गांधी और उनके परिजनों की ओर से संचालित ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा था। उच्च न्यायालय ने इस गड़बड़ी का संज्ञान लिया है और इस पर अपनी टिप्पणी दी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया था। यह संपत्ति कांग्रेस के समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड की है। इससे पहले केंद्र सरकार ने लीज के शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए नेशनल हेराल्ड के नये मालिक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया था।

Loading...

Check Also

अखिलेश यादव ने सड़क पर उतर कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com