नई दिल्ली: ‘दीपिका के साथ डेटिंग कर नोवाक जोकोविच काफी खुश होंगे.’ यह कहना है जोकोविच की पूर्व प्रेमिका नताशा बेकवेलेक का, जिसे डेली मेल ने प्रकाशित किया है. नताशा का नाम सर्बियन टेनिस स्टार नोवाक के साथ (2011 से 2014) तब जोड़ा गया था जब वह जेलीना रिस्टिक को डेट कर रहे थे. जेलीना इस समय जोकोविच की पत्नी हैं. खबरें हैं कि जोकोविच और उनकी पत्नी जेलीना के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और उनकी शादी काफी उतार-चढ़ावों से गुजर रही है. हाल ही में नोवाक ओर जेलीना का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वह उस वीडियो को लेकर झगड़ते नजर आए, जिसे जेलीना ने बीबीसी कमेंटेटर द्वारा नोवाक की खराब परफॉर्मेंस पर बनाया गया था.
बता दें कि पिछले साल मार्च में नोवाक और दीपिका ने एक साथ लॉस एंजिलिस में ‘द नाइस गाय’ नाम के रेस्टॉरेंट में डिनर किया था. डिनर के बाद यह दोनों साथ-साथ एक ही गाड़ी में निकले थे लेकिन तब विदेशी मीडिया दीपिका को पहचान नहीं पाया था और उन्हें ‘नोवाक की फीमेल कंपेनियन’ कह दिया था.डेली मेल की खबर के अनुसार, उस समय नोवाक ने दीपिका को अपनी पत्नी जेलीना की दोस्त बता दिया था, जो उस डिनर के दौरान नहीं थीं. दीपिका और उनका परिवर साल 2015 में हुए विंबिल्डन फाइनल में जेलीना से मिलता हुआ देखा गया था. दीपिका, नोवाक जोकोविच के साथ साल 2014 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग टूर्नामेंट के प्रदर्शन मैच में मिक्स डबल्स खेल चुकी हैं.
बता दें कि हाल के कुछ सालों में जोकोविक के कई महिलाओं से रिश्ते होने की खबरें सामने आई हैं. खबरों के अनुसार उनका यूक्रेन की वकील विक्टोरिया से भी रिश्ता रहा है. ऐसा भी कहा जाता है कि डीजे लेडी ली नाम की एक महिला भी जोकोविच के करीब थीं.