बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आशनाई के चक्कर में एक युवक कि भाला मारकर हत्या कर दी गई। हमला करने वाला पड़ोसी युवक फरार है। पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश कर रही है। यह घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में रात करीब 8.00 बजे हुई। इस गांव की निवासी राम नरेश का 22 वर्षीय पुत्र इंद्रेश कुमार अपने घर के पास बैठा अलाव ताप रहा था। अलाव के पास पड़ोस की दो महिलाएं भी बैठी थी। अलाव तापने के बाद इंद्रेश घर जाने के लिए जैसे ही उठा। पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुमार ने अचानक उस पर भाले से हमला बोल दिया। पेट पर कई प्रहार किए। इंद्रेश की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन और मोहल्ले वाले दौड़कर जब तक मौके पर पहुंचते और कुछ समझ पाते तब तक वीरेंद्र भाग निकला था। इंद्रेश जमीन पर पड़ा छटपटा रहा था।
भाले के हमले से गंभीर रूप से घायल इंद्रेश को लगातार खून बहता देख परिजन ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से युवक को ट्रामा रेफर कर दिया गया। देर रात ट्रामा सेंटर पहुंचे युवक की वहीं पर इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुनते ही इंद्रेश का पिता रामनरेश बिलख पड़ा। सूचना गांव को पहुंची तो इंद्रेश की घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस की मानें तो इंद्रेश की हत्या करने वाले पड़ोसी युवक वीरेंद्र को यह शक था कि इंद्रेश के संबंध महिला से है। इसीलिए उसने बदले की भावना से इंद्रेश पर भाले से हमला किया। फिलहाल ऐसा था कि नहीं इसकी जांच पुलिस कर रही है। इंद्रेश की हत्या के बाद उसका पिता भारी सदमे में है। क्योंकि इंद्रेश खानदान का इकलौता चिराग था। बचपन में ही उसकी मां का देहांत हो गया था जिसके बाद उसके पिता रामनरेश ने ही उसका पालन पोषण किया था। इस घटना को लेकर गांव के लोग भी काफी दुखी दिखे।