नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम का हवाला देते हुए देश में अर्थव्यवस्था की मंदी का खतरा वास्तविक है करार दिया है।
चिदंबरम ने आर्थिक सर्वेक्षण भाग-दो 2016-17 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की मंदी का खतरा वास्तविक है जैसा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कहा है।
चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘आर्थिक मंदी सच्चाई है| सीईए ने भी इसकी ताकीद की है। क्या प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री उन पर भरोसा करते हैं।’
चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सीईए ने सच्चाई बताई है| इसलिए उनको कोई नुकसान न पहुंचाएं।‘
उन्होंने कहा आर्थिक सर्वेक्षण भाग-दो 2016-17 में अनुमान लगाया गया है कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.5 फीसदी तक नहीं पहुंच पाएगी, जिसका लक्ष्य बजट पूर्व सर्वेक्षण में रखा गया था और उसे अपस्फीति के दवाब का सामना करना पड़ रहा है।