मेक्सिको : सिटी मेक्सिको के एक गिरजाघर की ओर जुलूस निकालते समय मंगलवार को पटाखों में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम मेक्सिको सिटी से 145 किलोमीटर (90 मील) दूर टेक्विसुआपन में सैन जोस पैरिश एट्रियम में सुबह के आसपास विस्फोट हुआ। क्वेरेटारो के आपातकाल प्रतिक्रिया अधिकारी गेब्रियल बस्तरराच ने बताया कि इलाके के लोगों ने एक उत्सव में फोडने के लिए पटाखे दिए थे लेकिन कुछ अनहोनी हो गई और विस्फोट हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हादसे में मारे गए लोगों में 11 और 12 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम मेक्सिको सिटी से दूर टेक्विसुआपन में सैन जोस पैरिश एट्रियम में सुबह के आसपास विस्फोट हुआ। आपातकाल प्रतिक्रिया अधिकारी गेब्रियल बस्तरराच ने बताया कि इलाके के लोगों ने एक उत्सव में फोडने के लिए पटाखे दिए थे लेकिन कुछ अनहोनी हो गई और विस्फोट हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्वेरेटारो के आपातकाल प्रतिक्रिया अधिकारी गेब्रियल बस्तरराच ने बताया कि इलाके के लोगों ने एक उत्सव में फोडने के लिए पटाखे दिए थे लेकिन कुछ अनहोनी हो गई और विस्फोट हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मेक्सिको के गिरजाघर में पटाखों में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत
Loading...