ब्रेकिंग:

निर्माणधीन बिजली घर चौकीदार नत्थू सिंह की हत्या में चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। बीते 30 अक्टूबर की रात निर्माणाधीन बिजली घर में सो रहे चौकीदार की हत्या कर सिर पर सीमेंट की बोरी रख दी गयी थी। घटना के तकरीबन डेढ़ महीने बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया। जिसमे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना राजेपुर के ग्राम महमदपुर गढ़िया निवासी 55 वर्षीय नत्थू सिंह सक्सेना पुत्र दुल्ला थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गुगौरा में प०दीनदयाल उपाध्यय योजना के तहत बनाये जा रहे बिजली घर पर चौकीदार का कार्य करता था। बिजली घर बनाने का ठेका नेहरु रोड निवासी ठेकदार अनुराग मिश्रा का था। 31 अक्टूबर को सुबह नत्थू सिंह सक्सेना की लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी। घटना के तकरीबन डेढ़ महीने बाद पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के धर्मनगरिया निवासी शिवम पुत्र जिलेदार,जनपद कासगंज के राजा का रामपुर निवासी अच्छय उर्फ कल्ला पुत्र दफेदार,ओमशरण उर्फ ओमी पुत्र भूप सिंह व पवन राजपूत पुत्र शांति स्वरूप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन में बताया कि आरोपी वाहन चोर गिरोह चलाते है। वह रेकी करके वाहन लूट लेते है। आरोपियों ने ही नत्थू सिंह सक्सेना को लोहे की राड़ से उसे मौत के घाट उतार कर बिजली घर में खड़ा ट्रैक्टर लूट लिया था और फरार हो गये थे। पुलिस ने गिरोंह के पास से 2 ट्रैक्टर,पांच कार व आठ बाइकें बरामद की है।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com