ब्रेकिंग:

तेज रफ्तार कार ने मासूम बालक को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद। तेज रफ्तार कार ने घर के निकट खेल रहे बालक को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने घटना पर पंहुच जाँच पड़ताल की। थाना राजेपुर के ग्राम हमीरपुर निवासी अमरपाल पानीपथ में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी तारावती हलवाई के साथ पुड़ी आदि बेलने का काम करती है। वर्तमान में तारवती कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बनखड़िया में आदित्य कुमार के मकान में किराये पर रह रही थी। बीते शनिवार को तारावती अपने बच्चो को घर पर छोड़ फिरोजबाद एक विवाह समारोह में पुड़ी बेलने के लिए गयी थी। तारावती की ग्राम महरूपुर सहजू निवासी बहन राधा अपने पुत्र अंशुल के उसके घर आयी थी। उसी उसी दौरान तारावती का 7 वर्षीय पुत्र लकी अपनी मौसी के पुत्र अंशुल के साथ घर के निकट बाबा पागल नन्द के मन्दिर के निकट खेलने चला गया। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। परिजन उसे लेकर रखा तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल पंहुचे। जंहा से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। 108 के ईएमटी दिनेश कुमार ने उसे 7.20 पर लोहिया अस्पताल पंहुचाया। जंहा लोहिया अस्पताल में ईएमओ डॉ० धर्मेन्द्र ने उसे मृत घोषित कर दिेया। लोहिया पंहुचे मृतक लकी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com