ब्रेकिंग:

Rajasthan Assembly Election 2018 : मतगणना शुरू हो गई है, राजस्थान में रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पूर्ण बहुमत के करीब, कार्यकर्ता मना रहे जश्न

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के नजदीक है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेम के बीच सत्ता की जंग है। भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर सत्ता में बनी रहना चाहती है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है। मीडिया संस्थानों के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकडों के मुताबिक इस बार राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है। आज तय हो जाएगा की किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव
* 199 में से 199 सीटो के रिज्लट सामने आ गए हैं, भाजपा 79, कांग्रेस 100 सीटों और अन्य 20 पर आगे है।
* पूर्व सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर 5,112 वोटों से आगे हैं।
* सचिन पायलट टोंक सीट पर 2,007 वोटों से आगे हैं।
* राजस्थान रुझानों में कांग्रेस को बढ़ी बढ़त, सचिन पायलट के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने शुरू की आतिशबाजी।
* राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
* 199 में से 134 सीटो के रिज्लट सामने आ गए हैं, भाजपा 74 और कांग्रेस 86 सीटों और अन्य 9 पर आगे है।
* कांग्रेस कार्यालय के बाहर जीत के लिए पटाखे लेकर जुट कार्यकर्ता
* 199 में से 90 सीटो के रिज्लट सामने आ गए हैं, भाजपा 34 और कांग्रेस 54 सीटों पर आगे है।
* बहुमत के लिए कांग्रेस की चाहिए 22 सीटें
* भाजपा 34 और कांग्रेस 54 सीटों पर आगे, कांटे की टक्कर और अन्य 2 सीट पर आगे
* सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत आगे।
* कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हवन कर रहे हैं।
* पहले रुझान में कांग्रेस 41 और भाजपा 19
* पहले रुझान में कांग्रेस 16 और भाजपा 8
* टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलेट आगे
* झालरापाटन से सीएम वसुंधरा राजे आगे हैं।
* राजस्थान में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, 6 सीटों पर कांग्रेस आगे, 3 पर भाजपा
* जयपुर में कांग्रेस के कार्यालय के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सड़क पर वाहनों के प्रवेश को भी बंद कर दिया गया है।
* सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
* राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों मतदान हुआ है।
* 199 में से 100 सीट जीतने पर किसी पार्टी को बहुमत मिलेगा।
* राजस्‍थान में वोटों की गिनती के लिए 20,000 सरकारी कर्मचारी को तैनात किया गया है। राज्‍य में कुल 35 केंद्रों पर मतगणना की जाएगी। जयपुर और जोधपुर में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रों के हिसाब से बाहर निकालकर उन्हें मतगणना केन्द्रों में रखा गया। सबसे पहले डाक मतपत्रों (वोट पर्ची) की गिनती शुरू गई। चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी और प्रमाणपत्र तैयार किए जाएंगे। बता दें कि 2274 उम्मीदवार  चुनाव मैदान में थे, मतगणना के बाद इनके राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। राजस्थान में  200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों पर मतदान हुआ था और राज्य में 74.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com