बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो गया हैं। वहीं अब इस लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। कपिल गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। हाल ही में कपिल की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जहां दीपिका-रणवीर, प्रियंका- निक जैसे स्टार्स ने अपनी शादी की रस्मों से लेकर शादी तक को छुपकार किया। वहीं कपिल अपनी शादी पूरे देश के सामने करेंगे। जी हां कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ की शादी को कॉमेडियन के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद कपिल के दोस्त जोरा रंधावा ने एक वीडियो के जरिए दी। वीडियो में रंधावा कहते हैं कि कुल की शादी की सारी कवरेज उनके यू-ट्यूब चैनल पर दी जाएगी। खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा गिन्नी की शादी से पहले 10 दिसंबर को शादी सेरेमनी की कुछ रस्में शुरू हो जाएंगी। कहा जा रहा है कि कपिल की बहन ने अपने भाई की शादीशुदा जिंदगी शुरू होने से पहले अपने घर पर माता का जागरण करवाएंगी।
बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी की तैयारियां शुरु हो गईं हैं। रविवार को गिन्नी के घर अखंड पाठ रखा गया था। उनके इस फंक्शन में परिवार और फ्रेंड्स के अलावा सीनियर अकाली लीडर बीबी जगीर कौर भी शामिल हुईं। बता दें कि कपिल की गर्लफ्रेंड गिन्नी की बैंगल सेरेमनी मंगलवार को हुई। इस दौरान गिन्नी के परिवार वालों और फ्रेंड्स के साथ काफी मस्ती की। इस सेरेमनी में कपिल की मां भी शामिल हुईं थी। कपिल शर्मा गिन्नी के साथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कपिल और गिन्नी कि शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। दोनों की शादी जालंधर में होटल कबाना में होगी। कपिल और गिन्नी 14 दिसंबर को अमृतसर रिसेप्शन पार्टी देंगे। जानकारी के मुताबिक कपिल टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में भी पार्टी रखेंगे। वहीं जो लोग अमृतसर नहीं आ पाएंगे वो मुंबई में दी जानेवाली पार्टी में शामिल हो सकेंगे। कपिल मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी 24 दिसंबर को दे सकते हैं।
अब कार्ड के बिना ही आप देख पाएंगे कपिल-गिन्नी की शादी
Loading...