औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज स्थित अशोकपुरी में विगत एचपीसीएल की पाइप लाइन से पाइप लाइन काट कर तेल चोरी किए जाने के प्रयास में कंपनी के सुपरवाइजर ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एचपीसीएल के सुपरवाइजर शेवेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी पुरवा माधव सिंह सराय पुख्ता थाना दिबियापुर ने कोतवाली पुलिस में दी तहरीर में बताया है कि रात्रि जब वह सब 10 स्टेशन बहलोलपुर में एसवी 9 ग्राम पक्का ताल पर गनमैन गो¨वद सिंह परशुराम सिंह, डंडा मैन दीपक सिंह के साथ ड्यूटी पर मौजूद था। तभी रात में लगभग 3:15 बजे गश्त करते हुए पाइप लाइन चेक करने निकला। तभी अशोकपुरी फार्म के पास चैनल नंबर 356- 900 पर एक गड्ढा खोदकर पाइप लाइन काट कर तेल चोरी का प्रयास किए जाने की जानकारी हुई। मौके पर 4 बंडल केबल, एक फावड़ा, एक खुरपी, एक सरिया, एक बैल्डग राड, 2 इंची फ्लेंच पड़ी मिली। जबकि वहां कोई मौजूद नहीं था। सुपरवाइजर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। र पाइप लाइन काट कर तेल चोरी का प्रयास किए जाने की जानकारी हुई। मौके पर 4 बंडल केबल, एक फावड़ा, एक खुरपी, एक सरिया, एक बैल्डग राड, 2 इंची फ्लेंच पड़ी मिली। जबकि वहां कोई मौजूद नहीं था। सुपरवाइजर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सुपरवाइजर ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Loading...