हाल ही में इस साल की एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट जारी हुई है। लिस्ट में बॉलीवुड हसीनाओं समेत इस बार टीवी की एक्ट्रेसेस ने भी बाजी मार ली है। पहले नंबर पर सबको पीछे कर दीपिका पादुकोण ने बाजी मारी है। दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा है।
वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी निया शर्मा तीसरे स्थान पर है। चौथे नंबर पर है माहिरा खान। शिवांगी जोशी यानी ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा पिछले साल जहां नंबर 16 पर थीं, वह इस बार नंबर 5 पर आ गई हैं। हिना खान की बात की जाए तो वह इस साल सबसे अधिक अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रही।
उन्होंने पहली बार टॅाप 10 सेक्सी महिला की लिस्ट में अपना डेब्यू किया है। बता दें कि हिना खान और शिवांगी जोशी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। आए दिन ये हसिनाएं अपने फैंस के लिए इंस्टा पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती है।
वैसे हिना जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। वहीं अगर निया शर्मा की बात करे तो उनके क्या कहने। निया के फैंस अक्सर उनकी तस्वीरें देखने को बेताब रहते है। शिवांगी जोशी यानी ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा पिछले साल जहां नंबर 16 पर थीं, वह इस बार नंबर 5 पर आ गई हैं।