ब्रेकिंग:

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 : हनुमानगढ़ में चुनावी जनसभा को PM मोदी ने किया संबोधित

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के पास करतारपुर कॉरीडोर न जाता लेकिन उस समय के कांग्रेसी नेताओं के अंदर समझ कम थी सत्ता का लालच ज्यादा था जिसके कारण करतारपुर साहिब पाकिस्तान के कब्जे में चला गया। सत्ता के मोह में कांग्रेस पार्टी ने इतनी गलतियां की है जिनको आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है।

पीएम ने कहा कि आज 4 दिसंबर है और आज भारतीय नौसेना का दिवस है और मैं आज ये नौसेना दिवस पर वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन, बान और शान है। 5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी। आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया। ऐसी ही खबरें आती थी। आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई। कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। अगर एक किसान का बेटा, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com