आगरा। बुलेट पर सवार होकर एसएसपी जब सड़क पर निकले, तो सब देखते ही रह गए। ब्लास्टर ग्रुप इवेंट कंपनी तत्वाधान में ताजनगरी ने बाइक रैली निकाल कर शहर को दुर्घटना मुक्त भारत (आगरा जोन) व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। समाज के उत्थान के लिए कार्यरत मन की उड़ान संस्था द्वारा रॉयल एनफील्ड सिकंदरा गुरु का ताल से होटल रमाडा तक कोहिनूर-ए-ताज कार्यक्रम के प्रतिभागियों व संस्था के सदस्यों ने सामाजिक सन्देश देते हुए बाइक रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बाइक राइडर्स को झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया।
उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद खुद भी बुलेट पर सवार होकर एकलव्य स्टेडियम तक बाइक चलायी। प्रतिभागीयों का उत्साह बढ़ाने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए समाजसेवी बबिता सिंह चौहान भी पहुंची। एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को हेलमेट लगाना चाहिए। शराब पीकर वाहन न चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलना चाहिए। इन सब बातों को गौर करना होगा। तब सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। बीते वर्ष एक साल में 222 लोगों ने सड़क दुर्घटना में जान गवांई है। इन आंकड़ों में हमें निरंतर कमी लाना है। लोगों को जागरूक होना होगा।
सड़क हादसे में से बचने के लिए हमें सतर्क होना होगा। आयोजक एडवोकेट चंचल गुप्ता ने बताया कि गुलाबी सर्दी में प्रतिभागियों ने बाइक रैली निकाल कर शहर के लोगों को एक्सीडेंट फ्री इंडिया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान के प्रति जागरूक किया है। करीब 60 बाइक सवारों ने सुबह दुर्घटना मुक्त भारत व बेटी बचाओ अभियान पर संदेश प्रसारित करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां बाइक पर लगाई हुईं थीं। करन जुनेजा, अंकित कुंद्रा, सौरभ जैन, हिमांशु भारद्वाज, रोहित कत्याल, मनिंदर कौर, भूमिका भंडारी अग्रवाल, मेलोन सिंह, शिल्पा भाटिया, अमृता दौनेरिया, रीना पवार, दीप्ति चौहान, श्वेता वार्ष्णेय, भावना गौतम, अलका दुआ, गौरव धवन, कविता रजवानी, मानवी मेहता, राम शर्मा, सुदंशु भाटिया, सुभाष आदि मौजूद रहे।