लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना मंगलवार को 32 साल के हो गए। उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने 18 साल की उम्र में ही भारत के लिए डेब्यू किया किया था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सुरेश रैना बार बार टीम से अन्दर बाहर होते रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ यादगार रिकॉर्ड भी बनाए हैं। आगे जानते हैं सुरेश रैना के द्वारा बनाए गए कुछ बड़े रिकॉर्ड के बारे में।
सुरेश रैना के रिकॉर्ड्स
टी-20 में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज
सुरेश रैना भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोकने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।
टी-20 में शतक लगाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (117) और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (116*) का नाम आता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में सुरेश रैना ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे।
सुरेश रैना का क्रिकेट करियर
सुरेश रैना ने अब तक 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 78 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1605 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
सुरेश रैना आईपीएल के बॉस
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 176 मैचों की 172 पारियों में 4985 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (4948), जबकि तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (4493) का नाम आता है।सुरेश रैना भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोकने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।