ब्रेकिंग:

अब समुद्री सुरंग बनाने जा रहा चीन, हाई स्पीड चलाएगा रेलगाड़ियां

बीजिंगः चीन तेज रफ्तार रेलगाड़ियों की आवाजाही के लिए अपनी पहली समुद्री सुरंग बनाने जा रहा है जिसके जरिए पूर्वी प्रांत झेजियांग के दो शहरों निंग्बो और झोउशान को आपस में जोड़ा जाएगा। सुरंग बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 90 मिनट से घटकर 30 मिनट हो जाएगा। इस ट्रैक के तैयार होने के बाद 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन से डेढ़ घंटे की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकेगी।

परियोजना के दौरान समुद्र के अंदर के 16.2 किमी क्षेत्रफल वाले इलाके में 70 किमी रेल लाइन का नेटवर्क बिछाया जाएगा। दरअसल, शंघाई के दक्षिण में बसे झीजियांग चीन का पहला ऐसा इलाका था, जहां पर हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण किया गया था। मौजूदा समय में पूरे विश्व का 60 फीसदी (25,000 किमी) हाई स्पीड रेल लाइन नेटवर्क अकेले चीन में है। दुनिया में सबसे तेज 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले बीजिंग-शंघाई जैसे हाई स्पीड रेल नेटवर्क के साथ हांगकांग और राष्ट्रीय रेल नेटवर्क के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेनें चीन के बुनियादी ढांचे के विकास की कहानी खुद कहती हैं। रफ्तार से दौड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन से डेढ़ घंटे की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकेगी।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com