लखनऊ। तीन दिनो से लापता 50 वर्षीय सरोजनी नगर के होजरी व्यापारी की महिलाबाद के खडवा गाॅव मे ईंट से मुंह कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शव को एक आम के बाग मे फेक दिया गया। बाग मे शव मिलने की सूचना के बाद मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक की शिनाख्त हुई तो पता चला की मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 तारीख को सरोजनी नगर थाने मे दर्ज कराई गई थी। मलिहाबाद इन्स्पेक्टर का कहना है कि गुमशुदगी सरोजनी नगर थाने मे दर्ज थी इस लिए आगे की कार्यवाही भी वही से होगी इन्स्पेक्टर सरोजनी नगर का कहना है कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने बताया कि मृतक के परिजनो द्वारा जिस पर आरोप लगाया गया है उसकी भी जाॅच होगी। जानकारी के अनुसार ग्राम बसेहा सरोजनी नगर मे अपनी पत्नी शकुन्तला दो बेटे धर्मेन्द सुजीत दो बेटियो आशा सीमा के साथ रहने वाले 50 वर्षीय राम प्रकाश रावत गाॅव मे ही होजरी की दुकान चलाते थे। इसके अलावा वो जमीन खरीदने और बेचना का काम भी करते थे। राम प्रकाश 21 नवम्बर को घर से निकले थे रात तक जब वो वापस नही लौटे तो उनके पुत्र धर्मेन्द्र ने सरोजनी नगर थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट कर दर्ज करा दी। पुलिस और परिजन तलाश करते रहे लेकिन राम प्रकाश का कुछ पता नही चल सका। शक्रवार की शाम मलिहाबाद के खडवा गाॅव मे एक आम के बाग मे उनका शव मिला। राम प्रकाश का सर कूच कर बेरहमी से उनकी हत्या की गई थी राम प्रकाश का मोबाईल और पर्स भी गायब था।
मंलिहाबाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हुई। पिता को तलाशते हुए जब उनके दोनो पुत्र पोस्ट मार्टम हाउस पहुॅचे तो वहा उन्हो ने अपने पिता की शिनाख्त की बीज विभाग मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात मृतक के पुत्र सुजीत ने बताया कि उसके पिता ने 21 तारीख को घर से निकलने के दो घंटे बाद फोन किया था उन्होने बताया था कि वो अपने दोस्तो के साथ है कुछ देर मे आ जाएगे सुजीत ने बताया कि उसके बाद उनकेे पिता का मोबाईल आफ हो गया सुजीत ने बताया कि उसके पिता की वैसे तो किसी से कोई दुश्मनी नही थी लेकिन उसने अपने पिता के मित्र पर शक जाहिर करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। इन्स्पेक्टर सरोजनी नगर का कहना है कि मृतक के पुत्र द्वारा जिस पर आरोप लगाय जाएगा उसकी जाॅच होगी उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मृतक की गुम हाने के बाद गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज की गई थी शव मिलने के बाद अभी परिजनो ने कोई तहरीर नही दी है उन्होने बताया कि राम प्रकाश के परिजन जिस पर आरोप लगा रहे है उसकी जाॅच की जा रही है उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पैसो के लेन देन का विवाद प्रतीत हो रहा है पूरे मामले की जाॅच जारही है।