पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के परिजन जहां उनके पटना लौटने को लेकर दावे कर रहे थे। तलाक पर तेज प्रताप का छलका दर्द, इसी बीच तेज प्रताप ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में बता दिया कि वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक के फैसले से पीछे नहीं हटने वाले। तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर रहीम दास के दोहे की एक पंक्ति लिखी, टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए।
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप ने इसी महीने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए पटना के फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने तलाक लेने के पीछे की कई वजह बताई है। उनकी इस अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उम्मीद जताते हुए कहा था कि तेज प्रताप जल्द ही पटना लौट आएंगे। अदालत में तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप पटना से बाहर ही हैं। तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर रहीम दास के दोहे की एक पंक्ति लिखी, टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए।