ब्रेकिंग:

नए फीचर्स के साथ भारत में लांच हुई Mercedes-Benz CLS , जाने क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

अपनी लग्जरी कारों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में न्यू जनरेशन CLS कार को लांच कर दिया है। नई सीएलएस कार ई-क्लास प्लैटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई ज्यादा है। नई कार में भी स्टाइलिश रूफ लाइन और फ्रेमलेस डोर दिए गए हैं। कार का इंटीरियर बेहद शानदार है। बता दें कि Mercedes-Benz CLS की भारत में एक्स शोरूम कीमत 84.70 लाख रुपए रखी है। नई मर्सिडीज-बेंज CLS का भारतीय बाजार में मुकाबला दूसरी-जनरेशन ऑडी A7 और BMW 6 सीरीज ग्रान कूपे से होगा।
500Nm का टॉर्क
कंपनी ने अपनी इस नई कार मेें सी 300डी सिडैन वाला 2.0-लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 245PS की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर्स
नई मर्सेडीज में 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। कार में सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 13-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, एयर बॉडी कंट्रोल एयर सस्पेंशन और मल्टीबीम एलईडी हेडलाइट़्स दी गई हैं।
स्पीड
कंपनी का दावा है कि यह कार 6.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Loading...

Check Also

देश में मोबाइल टावर लगवाने को लेकर ठगी चल रही है, सावधान रहें ……….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अगर आपके पास भी कभी भी खाली जमीन पर मोबाइल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com