ब्रेकिंग:

कुकरैल नाले पर बन रहे 6 लेन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लायें: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ : विकास कार्यों के लिये मिट्टी के खनन हेतु दिया जाने वाला अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर दे दिया जाये ये निर्देश प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के तथागत सभागार में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान लखनऊ तथा बाराबंकी के जिलाधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में मिट्टी की वजह से कोई भी विकास कार्य नहीं रूकना चाहिये। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शारदा कैनाल के दोनों ओर फैजाबाद मार्ग से सुल्तानपुर के मध्य तीन-तीन लेन के 12.062 कि0मी0 लम्बे मार्ग का निर्माण रू0 25015.94 लाख की लागत से किया जा रहा है,जिसका लगभग 65 प्रतिशत भाग पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। श्री मौर्य ने कहा कि जनपद लखनऊ में लोहिया पथ से गोमती बैराज रिंग रोड पर खुर्रम नगर तक कुकरैल नाले के बांये तटबन्ध पर 6 लेन मार्ग का निर्माण भी प्रगति पर है, इसका भी 71 प्रतिशत भाग पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य भी प्रगति पर है, इसी प्रकार लखनऊ में खुर्रम नगर चौराहे से सीमैप मार्ग पर स्थित सकरी पुलिया का चौड़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। श्री मौर्य ने कहा कि इन सभी कार्यों के लिये धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि ये सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरे हों तथा जहाँ कहीं कार्य में बाधाएं आ रही हैं सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य को गति प्रदान करें।

श्री मौर्य ने कहा कि लखनऊ शहर में बनने वाले तीनों एलीवेटिड रोड का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, इन सभी कार्यों के पूर्ण होने से लखनऊ का यातायात सुगम हो जायेगा तथा लखनऊ में आये दिन लगने वाले जाम से जनता को मुक्ति मिल सकेगी। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री के ओ0एस0डी0 के0पी0 सिंह एवं दिवाकर त्रिपाठी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव रंजन कुमार एवं समीर वर्मा, लखनऊ एवं बाराबंकी के जिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष वी0के0 सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अभियन्ता मौजूद थे।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com