ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान दो बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना थाना बानपुर के वीर गांव की है। यहां के रहने वाले एक क्रूर पिता ने मंगलवार सुबह अपनी तीन मासूम बेटियों पर हथौड़े से कई बार वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।खून से लथपथ दो बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेरहम पिता का इतने में जी नहीं भरा तो उसने बच्चियों के शवों को जलाने का प्रयास किया। वहीं एक बच्ची को अास-पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस बारे में आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि दिवाली से एक दिन पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह मायके चली गई थी। इससे भी वह क्षुब्ध था। आरोपी खुद को नशे का आदि भी बता रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिता ने की हैवानियत की हदें पार, मासूम बेटियों को हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट
Loading...