लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं। वह तीन दिन लखनऊ में ही रहेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह इस तीन दिन में सरकार तथा संगठन के पेंच कसने के साथ ही मिशन 2019 की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे।
-वह लखनऊ में करीब करीब 55 घंटे के प्रवास के दौरान 18 बैठक में प्रदेश सरकार तथा संगठन के पेंच कसेंगे। उनकी आरएसएस के पदाधिकारियों और उससे जुड़े संगठनों के साथ भी बैठक होगी।
-शाह का लखनऊ दौरा 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन से लेकर सरकार तक के कील-कांटे दुरुस्त करने के लिए शुरू किया गया है। इस प्रवास के एजेंडे में संगठन को मजबूत बनाने और मौजूदा जमीनी स्थिति परखने की होगी।