बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर अपने बहनोई आयुष शर्मा को लेकर फिल्म बनाएंगे। सलमान खान ने हाल ही में आयुष शर्मा को फिल्म लव यात्री के जरिये लॉन्च किया था। सलमान फिर से आयुष को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सलमान ने लव यात्री देखी। उन्हें फिल्म में आयुष की परफॉर्मेंस और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी अच्छी भी लगी। इसी के बाद दोनों नई स्क्रिप्ट की तलाश में थे। आखिरकार, एक स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आ गई है जो युवाओं का मनोरंजन करने में कामयाब साबित हो सकती है। बताया जाता है कि यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। आयुष पहली फिल्म से ही एक्शन सीन्स फिल्माने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इसका फायदा उन्हें इस फिल्म में मिल सकता है। आयुष सलमान की तरह ही एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म बनाने में ही विश्वास रखते हैं। उनके पास इसके लिए स्ट्रैटजी भी है।
एक बार फिर बहनोई आयुष शर्मा को लेकर फिल्म बनाएंगे सलमान खान
Loading...