बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं अब दोनों की शादी की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बीते दिनों रणवीर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं अब रणवीर अपनी हल्दी की रस्मों को पूरा करके रात में अपनी आगामी फिल्म सिम्बा की शूटिंग के लिए गोवा पहुंच गए। हाल ही में रणवीर गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान वह ब्लू जैकेट के साथ ब्लू पैंट पहने कूल अंदाज में दिखे। रणवीर मीडिया कैमरा को देख मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए। लेटेस्ट तस्वीरों में वह काफी खुश नजर आए। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी। बता दें कि रणवीर और दीपिका 14 नवंबर को इटली में सात फेरे लेंगे। इस बात का खुलासा दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड शेयर कर किया था। दोनों ने शादी के लिए इटली में लेक कोमो का वेन्यू फाइनल किया है। रणवीर-दीपिका की शादी सिंधी और तमिल रीति-रिवाजों से होगी। फैंस को इस क्यूट कपल की शादी का बेस्ब्री से इंतजार है।
अपनी हल्दी सेरेमनी के बाद गोवा पहुंचे रणवीर सिंह, एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए दिए पोज
Loading...