ब्रेकिंग:

लोको पायलटों को दी जा रही बेहतरीन सुविधायें, वर्किंग कंडीशन में आया है सुधार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी बड़ी लाइनों पर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, जिसके फलस्वरूप सभी ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के द्वारा किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के आ जाने से लोको पायलट के वर्किंग कंडीशन में उल्लेखनीय सुधार हुये हैं; जैसे कि डीजल लोकोमोटिव की तरह इसमें शोर नहीं होता है, इसकी कैब में पर्याप्त जगह है, लोको पायलट की सीट आरामदायक है तथा बड़ी विंडो साइज होने से दृश्यता भी बेहतर है। इससे लोको पायलट की सुविधायें बढ़ी हैं तथा संरक्षा में भी सुधार हुआ है। लोको पायलट को पर्याप्त रेस्ट मिल पाये, इस हेतु पूर्वोत्तर रेलवे पर स्थित सभी 18 रनिंग रूम में ए.सी. लगाया गया है।

सभी नये लोकोमोटिव के कैब एयर कंडीशन्ड आ रहे हैं, पूर्वोत्तर रेलवे पर 176 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में ए.सी. लगे हुये हैं। इसके अतिरिक्त 90 लोकोमोटिव में ए.सी. लगाने के लिये स्वीकृति मिल चुकी है।

मालगाड़ियां कई स्टेशनों और यार्ड में रुकती हैं। इन स्टेशनों पर पर्याप्त समय होता है, जिससे कर्मचारी शौचालय का उपयोग कर सकते हैं।
वाराणसी मंडल पर कुल 04 लोको लॉबी (छपरा, मऊ, गोरखपुर पूर्व एवं वाराणसी) एवं 07 रनिंग रूम (छपरा, बलिया, भटनी, बनारस, प्रयागराज रामबाग,थावे एवं सीवान) वातानुकूलित और सभी सुविधाओं के साथ संचालित हो रहे हैं । इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के रनिंग स्टॉफ को आराम हेतु गाजीपुर सिटी, आजमगढ़ एवं पंचदेवरी में भी रेस्ट रूम बनाये गये है ।
इसके बाद उन्हें विभिन्न नामित स्थानों पर स्थित रनिंग रूम (विश्राम गृह) में आराम दिया जाता है। रनिंग स्टॉफ को अपने मुख्यालय पर 16 घंटे एवं रनिंग रूम में 08 घंटे विश्राम के बाद अगली गाड़ी में बुकिंग की जाती है।
लोको पायलेट नियमानुसार आराम के घंटे पूर्ण करने के पश्चात् ही ड्यूटी पर बुलाये जाते है।

Loading...

Check Also

रक्षामंत्री ने छावनी परिषद, लखनऊ के 17 विस्थापितों को आबंटित प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 20.04.2025 को छावनी परिषद, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com